---Advertisement---

गांजा तस्करी पर प्रेमनगर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 1.30 लाख का माल जब्त, एक गिरफ्तार

Follow Us

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 22.06.2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम सरसताल निवासी शशिभूषण दुबे पैदल सिरमिना-कोरबा से ओर से अपने घर की ओर गांजा लेकर आ रहा है।

थाना प्रेमनगर पुलिस सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना हुई और ग्राम सरसताल में घेराबंदी कर शशिभूषण दुबे पिता सत्यदेव दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सरसताल, थाना प्रेमनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 4 किलो 350 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर जे.एस.कंवर व उनकी टीम सक्रिय रही।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment