---Advertisement---

बल्लु फ्रूट सेंटर के मालिक कों हुई द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति,पुरे मोहल्ले के साथ क्षेत्र में खुशियों का माहौल, 

Follow Us
बल्लु फ्रूट सेंटर के मालिक कों हुई द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति,पुरे मोहल्ले के साथ क्षेत्र में खुशियों का माहौल, 
मुख्य निवास पर लगा बधाई देने वालों का लगा ताँता
सुरजपुर/प्रतापपुर-
भैसामुण्डा- जब किसी के घर में किलकारी गुंजती है तब घर में खुशियों का माहौल होता है खुशियाँ तो तब और बढ़ जाती है ज़ब लोगों का बधाइयाँ देने की भीड़ लगती है पुत्र रत्न कों कुलदीपक से सम्बोधित किया गया है की यदि पुत्री घर की लक्ष्मी है तो पुत्र कुल का दीपक ऐसा ही भैसामुण्डा के बल्लु फ़्रूट एजेंसी जो क्षेत्र के प्रतिष्ठित फल व्यवसायिक में गिने जातें है के मालिक यासीन खान कों अंबिकापुर के रघुनाथ जिला चिकित्सालय(मेडिकल कॉलेज) में कुशल चिकित्सकों के द्वारा सोमवार की प्रथम रात्रि 8:10 में सफलतापूर्वक सामान्य प्रसव (नॉर्मल बेबी डिलीवरी) कराया गया साथ ही चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई की जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं सामान्य प्रसव से चिकित्सकों के साथ साथ पुरे परिवार के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई प्रतिष्ठित फल व्यवसायिक यासीन खान नवजात शिशु के जन्म पर फुले नहीं समा रहें है द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति से पिता समेत ददीहाली ननिहाली दोनों परिवार के साथ साथ क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है प्रतिष्ठित फल व्यवसायिक के मुख्य निवास में उत्साह के साथ बधाई देने वालों की भीड़ सैलाब की तरह उमड़ पड़ी है वहीं खुशियों भरे क्षण में नवजात शिशु के पिता ने बताया की बीते रात अंबिकापुर के रघुनाथ जिला चिकित्सालय में मुझे द्वितीय पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई सबसे पहले मैं उन चिकित्सकों कों बधाई दूंगा जिन्होंने सफलतापूर्वक सामान्य प्रसव कराया तथा परिवार में नए सदस्य के आ जाने से परिवार में खुशियों का माहौल है आज का दिन मेरे लिए किसी पर्व से कम नहीं यह मेरा और मेरे परिवार का सौभाग्य है मुझे खुशी है कि मेरा रब मुझे धन-धान्य और पुत्र से मेरे परिवार को पूरा कर दिया मैं अपने दोनों पुत्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं जो मेरे हर खुशी गम में मेरे साथ रहें खुशियों के क्षण में बधाइयाँ और दुख: के पल में सान्तावना देकर मेरे साथ रहें l

Leave a Comment