---Advertisement---

हिंदुत्व और संगठन विस्तार को लेकर शिवसेना की सक्रियता बढ़ी, साराशोरो में हुआ कार्यक्रम

Follow Us

सूरजपुर। शिवसेना ने छत्तीसगढ़ में अपने संगठन को मज़बूत करने और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हाल ही में भटगांव विधानसभा के ग्राम साराशोरो चंदरमेढ़ा में एक विशेष बैठक और कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रभारी प्रियांशु देवांगन, जिला युवा अध्यक्ष अमित साहू, सूरज देवांगन, मुन्ना राजवाड़े, आयुष तिवारी समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

🔸 हिंदू एकता, गौ सेवा और मंदिरों पर हुई चर्चा

शिवसेना के इस आयोजन में हिंदू एकता, गौ सेवा और मंदिरों की सुरक्षा एवं सम्मान जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिव सैनिकों और संतों ने एकजुट होकर हिंदुत्व की विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

हिंदुत्व और संगठन विस्तार को लेकर शिवसेना की सक्रियता बढ़ी, साराशोरो में हुआ कार्यक्रम

🔸 शिव मंदिर अध्यक्ष बनाए गए विजय दुबे

चंदरमेढ़ा स्थित शिव मंदिर के पुजारी विजय दुबे को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें शिव मंदिर साराशोरो के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति शिवसेना संगठन के मंदिरों से जुड़ाव और उनकी गरिमा को संरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई है।

हिंदुत्व और संगठन विस्तार को लेकर शिवसेना की सक्रियता बढ़ी, साराशोरो में हुआ कार्यक्रम

🔸 अनरोखा में संगठन विस्तार – नई नियुक्तियां

कार्यक्रम के दौरान अनरोखा क्षेत्र में संगठन विस्तार करते हुए आयुष शर्मा को युवा अध्यक्ष और मुन्ना राजवाड़े को युवा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रभारी प्रियांशु देवांगन, सूरजपुर युवा अध्यक्ष अमित साहू, पकनी युवा उपाध्यक्ष सूरज देवांगन, और मंदिर के सम्माननीय गुरुजी की उपस्थिति रही।

हिंदुत्व और संगठन विस्तार को लेकर शिवसेना की सक्रियता बढ़ी, साराशोरो में हुआ कार्यक्रम

🗣️ जिला प्रभारी का बयान

“शिवसेना का उद्देश्य सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति की सेवा है। हम मंदिर, गौशाला और धार्मिक स्थलों को केंद्र बनाकर हिंदुत्व को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।”

— प्रियांशु देवांगन, जिला प्रभारी, शिवसेना

IMG 20250627 080937 scaled

📌 निष्कर्ष:

शिवसेना द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत है, बल्कि सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर पार्टी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। लगातार हो रही नियुक्तियां और संवाद शिवसेना को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में कारगर कदम माने जा रहे हैं।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment