---Advertisement---

कलेक्टर पहुंचे पण्डो बस्ती, ओड़गी ब्लॉक के धुर और चपदा गांवों में की ग्रामीणों से मुलाकात

Follow Us
जनजातीय समाज की समस्याओं को जानने और समाधान की दिशा में कलेक्टर ने किया स्थल भ्रमण
राजस्व अधिकारी व जनपद सीईओ को कहा वांछित दस्तावेज सभी को कराये उपलब्ध
स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं एसडीएम ओड़गी द्वारा आज जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत घूर एवं चपदा में स्थित पण्डो बस्ती का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थानीय रहवासियों से सीधा संवाद किया।

कलेक्टर पहुंचे पण्डो बस्ती, ओड़गी ब्लॉक के धुर और चपदा गांवों में की ग्रामीणों से मुलाकात

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बस्ती में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण एवं आवास आदि की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पंडों के बीच बैठकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं पूछा व बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की बात कही। राजस्व अधिकारियों व जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि इनके सभी वांछित दस्तावेज बनाये (जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि )। स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिये संबंधितों को निर्देशित किया। ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी ताकि पानी जनित रोग से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी और अधिकारियों को संबंधित विषयों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ ले इस हेतु अपील की।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment