---Advertisement---

90% अनुदान पर किसानों को मिला सिंचाई पंप, खेती में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

Follow Us
DMF योजना के तहत पेट्रोल सिंचाई पंप पाकर किसानों में दिखी खुशी, कृषि विभाग ने किया वितरण

सूरजपुर/नयनपुर। जिले के किसानों को आज एक बड़ी सौगात मिली। कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत डीएमएफ (DMF) योजना के अंतर्गत 90% अनुदान पर 2HP पेट्रोल सिंचाई पंप किसानों को वितरित किए गए।

इस योजना के तहत नयनपुर और बेलटिकरी गांवों के चयनित कृषकों को यह पंप प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य सिंचाई को आसान और सुलभ बनाना है ताकि किसान अधिक उत्पादन कर सकें और आजीविका को सशक्त बना सकें।

🎤 कार्यक्रम में ये प्रमुख अतिथि रहे उपस्थित जनपद सदस्य लक्ष्मण राजवाड़े, सरपंच श्रीमती मुन्नी सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए. के. सोनवानी, कृषि विभाग अधिकारी श्री मंगेशकर और श्री नागेश आरमो

इस अवसर पर अधिकारियों ने योजना की उपयोगिता और इसके माध्यम से किसानों को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीण कृषकों ने बताया कि अब वे खरीफ और रबी दोनों सीजन में बेहतर सिंचाई कर सकेंगे।

DMF योजना उन क्षेत्रों में लागू की जाती है, जो खनिज संसाधनों से प्रभावित हैं। इस योजना से किसानों को खेती-किसानी के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment