ग्राम स्तर पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता, सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण पर रहा मुख्य फोकस
सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के नेतृत्व में जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मॉडल ग्राम, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला में जनपद पंचायत भैयाथान के जनपद सीईओ की उपस्थिति में 45 ग्राम पंचायतों से आए स्वेच्छाग्रही दीदी, सरपंच एवं सचिवगण शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान मॉडल ग्राम की स्थायित्वता बनाए रखने, प्लास्टिक अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान की प्रक्रिया के अंतर्गत सोर्स सेग्रीगेशन, शेड में पृथक्करण, क्लस्टर ग्राम तक परिवहन, यूनिट में निस्तारण एवं रीसायकलर्स तक प्लास्टिक पहुंचाने की पूरी श्रृंखला को समझाया गया।
कार्यशाला में प्लास्टिक के प्रकार, दरें, तथा तरल अपशिष्ट के निपटान पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान स्वच्छाग्रही दीदियों के सवालों के समाधान भी अधिकारियों द्वारा तत्परता से किए गए।
जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि यूजर चार्ज का 100 प्रतिशत संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। कचरा खुले में फेंकने या प्लास्टिक कचरा जलाने जैसी गतिविधियों पर कड़ाई से जुर्माना लगाने की बात कही गई। साथ ही स्वेच्छाग्रही दीदियों को कचरा संग्रहण कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय स्तर पर सहयोग करने का आग्रह किया गया।
अंत में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में आवश्यक तैयारी करने, मोबाइल ऐप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गई।