प्रतापपुर विकासखंड में शिक्षक साझा मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन एवं वृहद रैली
प्रतापपुर। शिक्षक साझा मंच के बैनर तले सास्कृतिक भवन प्रतापपुर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रगान से शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम इस आंदोलन रैली की रूपरेखा के संबंध में महावीर ठाकुर द्वारा विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षक साझा मच की प्रमुख मांग प्रथम सेवा की गणना क्रमोनती,पदोन्नति, लबित एरियस का भुगतान एवं वर्तमान में हुए युक्तिकरण में हुए अनेकोनेक दोषो के विरुद्ध तथा 2008 के सेटअप के तहत स्थापना के प्रमुख मुद्दे के रूप में उजागर किया गया इसके पश्चात प्राथमिक शाला पडोपारा बगड़ा के प्रधान पाठक कृपाल नाथ तिवारी के द्वारा संगठन की वर्तमान एकता और आगामी दूरगामी परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ब्लॉक संचालक देवसाय सिह टेकाम, राजकुमार सिंह, चंद्रिका सिंह, देवचंद पडो ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागेंद्र सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि यदि प्रथम सेवा की गणना नहीं की जाती है तो भविष्य में होने वाले आठवां वेतनमान का लाभ भी हम सबको नहीं मिल पाएगा।
इस अवसर पर जिला संचालक मंडल गोपाल विश्वकर्मा ने अनेक तकनीकी जानकारी पर प्रकाश डाला प्रांतीय संचालक रजय कुमार सिंह ने भी अपने उद्बोधन में कहा की युक्तिकृत के तहत अनेक विद्यालय एवं शिक्षक प्रभावित हुए हैं जिससे सुदूर क्षेत्र के बच्चों के लिए भी काफी अहितकर साबित हुआ है बैठक को महिला मंडल के ब्लॉक संचालक श्रीमती प्रतिमा सिंह ने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा हमारी बहनों ने इस अवसर पर जो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसके लिए धन्यवाद देते हुए समस्त बिंदुओं पर चर्चा किया संगठन की एकता शासन पर दबाव बनाने की प्रक्रिया युक्ति करण में दो हुए दोष एवं आगामी समयावधि मैं होने वाली रणनीति पर समग्र प्रकाश डाला गया अंत में सामुदायिक भवन से अनुविभागीय कार्यालय तक सर्वप्रथम दो पंक्ति में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर नारा लगाते हुए भोला भवन तक इसके पश्चात पैदल एसडीएम कार्यालय तक जाकर उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी को मुख्यमंत्री महोदय शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालक महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया।
साझा मंच के द्वारा सविलियन के सप्तम वर्षगांठ पर सामूहिक केक काटकर हरषोलास के साथ सबका मुंह मीठा किया गया एवं सब ने खुशी जाहिर की इसका आयोजन विशेष रूप से ब्लॉक संचालिका श्रीमती प्रतिमा सिंह के द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर रैली को सफल बनाने के लिए 55 संकुलो के शिक्षक गण सम्मिलित रहे जिनमें राजकुमार सिंह, दीपक कुमार झा, नागेंद्र सिंह, उज्जैन यादव, विष्णु कुमार जायसवाल, शैलेश कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, अमित जयपाल राम, प्रेमसाय पैकरा, अखिलेश पांडे, नीता देवांगन, मानमती, प्रशांति कुजूर, बैसाखो साडीलय, संध्या शर्मा, पुष्पिका एका, जनार्दन गुप्ता, आनंद गुप्ता, करमचंद गुप्ता, अनिल सिंह, रमेश तिवारी, कुंदन मिश्रा, संतोष तिवारी, विनय तिवारी, बाली प्रसाद गुप्ता, भगवान दास गुप्ता, राजकुमारी अरुण एका, अशोक मिश्रा, संतोष भारती, लालू तिवारी, चंदन सिंह, भास्कर सिंह, दुर्गा शरण सिंह, शिव दुलार पाटले, अनिल गुप्ता, शिव शंकर सोनी, उमाशंकर सिंह, अजीत तिवारी, रमेश तिवारी, हेम प्रकाश राजवाड़े, सरजू धुर्वे, गिरधर निराला, रोशन कुजूर, अनुपा मिज, गणेश गुप्ता, श्रीलाल, विजय, शंकर पैकरा, महेंद्र सिंह, शशिकांत खरे, नीता देवांगन, अखिलेश पांडे, लव कुश ठाकुर, उदय ठाकुर, कमलेश, भागवत जयपाल, राम, अनिल सिंह, जनार्दन गुप्ता,आनंद गुप्ता, उमाशंकर सिंह, रविकांत जायसवाल, भास्कर सिंह सहित हजारों की संख्या में शिक्षकगण आन्दोलन स्थल पर उपस्थित रहे।