---Advertisement---

शासकीय भूमि पर दो पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद, एक पक्ष ने महिला व उसकी मां पर किया हमला

Follow Us

विवाद बढ़ा तो बात पहुंची मारपीट तक, बल्ला और विकेट से किया गया हमला

पीड़ित महिला ने कलेक्टर और एसपी से लगाई न्याय की गुहार किया 

सूरजपुर। जमीन संबंधी मामलों में प्रायः विवादों में रहने वाला ग्राम पंचायत कसकेला क्षेत्र एक बार से सुर्खियों में है। दअरसल मामला शासकीय भूमि पर बेजा – कब्जा के दावे और उससे जुड़े दस्तावेजों को लेकर है। खसरा नंबर 1793 की भूमि पर जहां एक ओर बॉबी पति ओमप्रकाश नाम की महिला कुछ दस्तावेजों के आधार पर अपने माता – पिता के कब्जे का दावा कर रही है वहीं दूसरा पक्ष बेजा कब्जा के बने दस्तावेजों के आधार अपना दावा करते हुए मकान निर्माण का काम कर रहा है। उधर आवेदिका बॉबी ने दूसरे पक्ष पर मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है। इसके साथ आवेदिका बॉबी ने ग्राम पंचायत कसकेला के सरपंच और तत्कालीन पंचायत स्तरीय वन समिति के अध्यक्ष पर कूट रचित तरीके वनभूमि आदि के जमीनों का फर्जी दस्तावेज बनाने का भी आरोप लगाया है।

पत्रकारों के सवाल पर आवेदिका बॉबी ने बताया कि खसरा नंबर 1793 की भूमि पर उसके पिता काश्तकार थे और उसी भूमि पर खेती बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जिसपर बाद में मुलमति पति लालजी नामक महिला ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अपना दावा करते हुए मकान निर्माण करवा रही है। इसके साथ ही आवेदिका बॉबी ने कहा कि जमीन विवाद के पूरे मामले को कलेक्टर समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है जिसकी सुनवाई आगामी 16 जुलाई को होगी।

गौरतलब है कि इस जमीन विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों खींचतान जारी है यहां तक कि आवेदिका बॉबी एवं उसकी मां के साथ मारपीट भी की गई। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग इस क्या उचित कार्यवाही करती है।

शासकीय भूमि पर दो पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद, एक पक्ष ने महिला व उसकी मां पर किया हमलाशासकीय भूमि पर दो पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद, एक पक्ष ने महिला व उसकी मां पर किया हमला

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment