---Advertisement---

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने दूरस्थ ग्रामों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की ली समीक्षा

Follow Us

जनसुविधाओं की जमीनी हकीकत परखी, ग्रामीणों से सीधा संवाद कर समस्याएं सुनीं

सूरजपुर। जिले के कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज जिले के अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र ग्राम कोल्हूआ के पण्डोपारा का दौरा किया। उन्होंने वहां मौसमी बीमारियों एवं त्वचा संक्रमण से ग्रसित बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा समस्त ग्रामवासियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने दूरस्थ ग्रामों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की ली समीक्षा

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन ने पण्डोपारा स्थित प्राथमिक शाला का अवलोकन किया एवं बच्चों से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम बैजनपाठ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर, आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं।

बिहारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से भेंट कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने सीएचसी के नव निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. डी. पैंकरा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बंटी बैरागी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण सिंह एवं विकासखंड ओड़गी के अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment