बच्चों की पढ़ाई अब नहीं होगी बाधित, हर स्कूल में पहुंचे शिक्षक
सूरजपुर। शासन के युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत विकासखण्ड प्रेमनगर के विभिन्न शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इससे लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों को संबल मिला है और अब विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस पहल से शैक्षणिक सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी।
इस योजना के तहत ग्राम पंचायत दूर्गापुर स्थित प्राथमिक शाला कांदाबाड़ी में श्री सोमार साय एवं श्री बैजनाथ सिंह की पदस्थापना की गई है। वहीं ग्राम पंचायत नवापाराकला के प्राथमिक शाला पीपरडाड़ में श्री किशुन राम मराबी एवं श्री राजेन्द्र जायसवाल को पदस्थ किया गया है। ग्राम पंचायत रामेश्वरनगर के प्राथमिक शाला सोहरगढ़ई में श्री रामेश्वर पोर्ते एवं श्री ललित कुमार मराबी की नियुक्ति की गई है। चंदननगर पंचायत के प्राथमिक शाला भंडारपारा में श्रीमती नरबदी साहू एवं श्री हिरेन्द्र सिंह की पदस्थापना हुई है।
ग्राम पंचायत कंचनपुर के प्रा.शा. घोघरापारा में सुश्री मनिषा एक्का एवं श्री अजहरूद्दीन अंसारी को पदस्थ किया गया है। वहीं मुख्यालय ग्राम पंचायत प्रेमनगर की प्रा.शा. कन्या प्रेमनगर में श्रीमती वंदना जायसवाल एवं श्रीमती शिमला जायसवाल की नियुक्ति की गई है।