---Advertisement---

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में मेगा पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन

Follow Us

शिवप्रसादनगर ।। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में मेगा पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया ।जिसमे पालकों से बेहतर संवाद स्थापित करने तथा बच्चो की प्रगति से अवगत कराने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

IMG 20240806 WA0062

इसमें जिला प्रतिनिधि श्री महादेव लहरे , प्राचार्य मोमिन रजा, जनशिक्षक ईश्वर सिंह, सुलेमान अंसारी, व्याख्याता सुरेश मानिकपुरी, प्रधानपाठक योगेश गुप्ता, राजाराम सिंह, समीक्षा गुप्ता,अरुण तिर्की, संजय साहू, रवि साहू, ज्ञान साय विश्वकर्मा, जूही साहू, प्रीति घोषाल, मोइनुद्दीन अंसारी, विद्यालय के भूतपूर्व छात्र डा. बृजेश साहू व उनके साथ डॉक्टर प्रशांत सिंह, सभी विद्यालय के पालकगण ,शिक्षक, जनप्रतिनिधि, सरपंच , पंच और शिक्षाविद उपस्थित रहे।

IMG 20240806 WA0065

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment