---Advertisement---

सेवा का दीप बुझा: रामलखन साहू सर नहीं रहे, गांव में पसरा मातम

Follow Us

सूरजपुर। शिवप्रसादनगर (सोनपुर) निवासी, सेवा निवृत्त शिक्षक श्री रामलखन साहू का शुक्रवार शाम को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

स्वर्गीय श्री साहू ने अपने जीवन के 60 वर्षों तक शिक्षकीय सेवाएं दीं और न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक आदर्श शिक्षक और मार्गदर्शक के रूप में पहचाने गए।

उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 10 बजे ग्राम के स्थानीय मुक्तिधाम में संपन्न किया जाएगा। अंतिम संस्कार में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, परिजन, शिक्षक समुदाय और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सेवा का दीप बुझा: रामलखन साहू सर नहीं रहे, गांव में पसरा मातम

🙏 पीछे छोड़ गए भरा-पूरा परिवार:

राजकुमार साहू – पुत्र, सेवा निवृत्त

रविभूषण साहू – सेवा निवृत्त, SECL

कौशल साहू – शिक्षक

संत कुमार साहू – अधिवक्ता

बिजेंद्र साहू – शिक्षक

साथ ही नाती-पोता सहित भरा-पूरा परिवार

परिवार के प्रति जनपुकार CG न्यूज़ परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि और संवेदनाएं।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment