मोहर्रम भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाने प्रतापपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सूरजपुर प्रतापपुर। आज दिनांक 5.7.2025 को आगामी मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर थाना प्रतापपुर में किया गया शांति समिति बैठक आयोजित मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने तथा रैली जुलूस के दौरान नियम अनुसार आवश्यक दिशा निर्देशो का पालन करने तथा शहर के किन-किन क्षेत्रों से ताजिया अखाड़े जुलूस निकल जाएंगे इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई शास्त्रों के प्रदर्शन तथा द्वारा जारी नियमों का पालन करने के अनुसार आवश्यक निर्देश दिया गया तथा ताजिया जुलूस किन-किन मार्गो से निकलेगी और कहां कहां से अखाड़े जुलूस निकाले जाएंगे इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
प्रतापपुर थाना प्रभारी अमित कौशिक ने कहा
शास्त्रों के प्रदर्शन तथा जारी नियमों का पालन करने के आवश्यक निर्देश दिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने पुलिस बल जगह-जगह तैनाती की जाएगी बड़ी गाड़ियों के आने से बाधा उत्पन्न ना हो दूर में रोकी जाएगी साथ ही कहा ताजिया एवं अखाड़ा आयोजकों से अपील किए कि अपनी समिति स्तर पर वॉलिंटियरों की नियुक्ति करें जो जुलूस के दौरान अनुशासन और आपसी समन्वय बनाने में सहयोग कर सकें पुलिस प्रशासन ने कहा किसी पर प्रकार से अफवाहों पर ध्यान न देने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई ध्वनि विस्तार यंत्रों का का प्रयोग नियमानुसार करने तथा आवागमन को बाधित न करने रैली जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी एहतियात बरतने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शांति समिति बैठक में मौजूद वरिष्ठ लोगों ने कहा
हम सभी मोहर्रम के त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाते आ रहे हैं इस बार भी पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मनाकर सम्पन्न करेंगे।
बैठक के दौरान क्षेत्र के निम्न गणमान्य नागरिक सहित मीडिया से जाहिद अंसारी रहे मौजूद
डॉक्टर अब्दुल मजीद, अब्दुल मन्नान, गुलजान खान, इमरान खान, मोहम्मद नूर जमाल खान, मोहम्मद तिरु जमीला, बाबा शब्बीर, मिक्की खान, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल ख्वाजा खान, मोहम्मद इमरान, आजाद अंसारी, सरफराज, तनवीर आलम, नावेद खान, सुलेमान खान, हैदर खान शांति समिति बैठक में उपस्थित रहे।