---Advertisement---

विधायक भुलन सिंह मरावी के करकमलों से ग्राम मानी में कृषकों को नि:शुल्क बीज वितरण, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

Follow Us

सूरजपुर, जनपुकार CG न्यूज़ | कृषि समृद्धि और किसान कल्याण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं अब जमीनी स्तर पर अपना असर दिखा रही हैं। इसी क्रम में आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत मानी में एक विशेष कृषि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां विधायक प्रेमनगर श्री भुलन सिंह मरावी के करकमलों से किसानों को अरहर मिनीकिट, उड़द और मूंग के नि:शुल्क प्रदर्शन बीज वितरित किए गए।

कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के माध्यम से डीएमएफ योजना अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना और आय दोगुनी करने के राज्य सरकार के संकल्प को साकार करना है।

विधायक भुलन सिंह मरावी के करकमलों से ग्राम मानी में कृषकों को नि:शुल्क बीज वितरण, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

🌾 बीज वितरण के साथ कृषि जागरूकता का भी हुआ आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नीलकमल मिश्रा ने किसानों को बीजों की उन्नत किस्मों, खेती के आधुनिक तरीकों, कम लागत में अधिक उत्पादन, जल संरक्षण, और समयबद्ध सिंचाई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। किसानों को यह भी बताया गया कि इन बीजों से उत्पादन बढ़ने की संभावनाएं काफी अधिक हैं, जिससे उनकी आमदनी में सीधा असर पड़ेगा।

👥 कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि

भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय राजवाड़े, पूर्व जिला मंत्री शशिकांत गर्ग, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह, ग्राम पंचायत मानी की सरपंच श्रीमती मुन्नी सिंह, उप सरपंच मानी, सरपंच गेतरा, सरपंच केतका, पूर्व सरपंच पोंडी, तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी।

विधायक भुलन सिंह मरावी के करकमलों से ग्राम मानी में कृषकों को नि:शुल्क बीज वितरण, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

🗣️ विधायक भुलन सिंह मरावी ने किसानों को किया संबोधित

विधायक श्री भुलन सिंह मरावी ने अपने संबोधन में कहा:

“किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। हमारी सरकार किसानों को सशक्त बनाने और हर संसाधन तक पहुंच दिलाने के लिए कटिबद्ध है। बीज से लेकर बाजार तक की पूरी व्यवस्था को सुलभ बनाया जा रहा है, ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें।”

उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक पद्धतियों और सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।

🤝 गांव में दिखा उत्साह और संतोष

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने विधायक और कृषि विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीजों की गुणवत्ता बेहतर है और समय पर वितरण से खरीफ सीजन की तैयारी सशक्त होगी। कुछ किसानों ने यह भी बताया कि इस तरह के वितरण कार्यक्रम से उन्हें बाजार की महंगी दरों से राहत मिली है।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा, प्रश्न-उत्तर सत्र और फार्म तकनीकी सलाह के साथ हुआ।

Leave a Comment