---Advertisement---

रेडी टू ईट शक्ति आहार और नमकीन दलिया निर्माण-वितरण पर हुई समीक्षा बैठक

Follow Us

पोषण सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम, निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्ध वितरण पर दिया गया जोर

सूरजपुर। सक्षम ऑंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 के तहत् जिला सूरजपुर की ऑंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों के लिये रेडी टू ईट शक्ति आहार एवं पौष्टिक नमकीन दलिया के निर्माण एवं वितरण कार्य हेतु सक्षम महिला स्व सहायता समूहों का चयन किया गया है ।

आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में चयनित महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष/सचिव एवं परियोजना अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। जिसका मुख्य उद्देष्य महिला स्वयं सहायता समूह का परिचय, स्थापना, संरचना एवं रेडी टू ईट शक्ति आहार एवं पौष्टिक नमकीन दलिया के निर्माण एवं वितरण अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के संबंध में जानकारी ली गई।

इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा उपस्थि संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना की सतत मॉनटरींग हेतु आश्वयक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सभी कार्यो को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शुभम बंसल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment