---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में पुस्तक और ड्रेस की कमी पर शिवसेना का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

Follow Us

शिवसेना का मुख्यमंत्री को ज्ञापन – छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली पुस्तक और ड्रेस, शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल।

सूरजपुर | जनपुकार CG न्यूज़ | छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में जारी पुस्तकों और यूनिफॉर्म की भारी कमी को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) की जिला इकाई सूरजपुर ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर सूरजपुर को सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार पर शिक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

📚 क्या है मामला?

ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को नए सत्र के बावजूद अब तक पुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इससे लाखों छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है।

खासकर बारकोड स्कैनर की अनुपलब्धता के चलते पुस्तक वितरण की प्रक्रिया रुक गई है। वहीं ड्रेस वितरण न होने के कारण बच्चे बिना यूनिफॉर्म स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे उनमें हीन भावना पनप रही है।

⚠️ शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यह स्थिति बच्चों के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है और इससे छात्रों का मन पढ़ाई से हट रहा है। आरोप लगाया गया कि शिक्षा विभाग और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य संकट में है।

🗣️ शिवसेना की मांगें

तत्काल राज्य स्तर पर पुस्तक वितरण प्रणाली में सुधार किया जाए

यूनिफॉर्म वितरण शीघ्र शुरू हो

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाए

मुख्यमंत्री स्वयं इस विषय को प्राथमिकता दें

👥 ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे:

जिलाध्यक्ष विष्णु वैष्णव, महिला जिलाध्यक्ष पिंकी पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, जिला सचिव डॉ. आर. एस. पटेल, अन्य शिवसैनिक आनंद कुमार, रजनी सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

छत्तीसगढ़ में पुस्तक और ड्रेस की कमी पर शिवसेना का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापनछत्तीसगढ़ में पुस्तक और ड्रेस की कमी पर शिवसेना का विरोध, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

 

Leave a Comment