---Advertisement---

कलेक्टर ने जल निकासी की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

Follow Us

अधिकारी ई-ऑफिस का क्रियान्वयन करें सुनिश्चितः कलेक्टर

पंचायत विकास सूचकांक संस्करण-पीएआई 2.0 पर दिया गया परिचय

समय सीमा की बैठक संपन्न

सूरजपुर। जिले में ई-ऑफिस प्रणाली की शुरुआत हो चुकी है। सभी अधिकारी ई-ऑफिस प्रणाली का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।सभी विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही फाइल का आदान-प्रदान करें तथा कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे समय पर शासकीय कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके यह निर्देश कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने आज समय-सीमा की बैठक में दिये । उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ लिपिकों को भी ई-ऑफिस प्रणाली को गंभीरता से सीखने एवं ई-ऑफिस प्रणाली में दक्षता लाने हेतु निर्देशित करें, ताकि जिले में सभी कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से संचालित किए जा सके। बैठक में कलेक्टर ने पीएमओ शिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, लोक सेवा गांरटी से प्राप्त आवेदन की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने बारिश को ध्यान में रखते हुए, जल भराव की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने जल भराव की स्तिथि वाले स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी नगरीय निकाय के सीएमओ को उचित एवं स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करने की बात कही।इसके साथ ही उन्होंने नालियों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवाईयों का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता को बांधों के नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए, जहां पानी का स्तर अधिक है वहां संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित निगरानी रखने की बात कही।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू द्वारा पंचायत विकास सूचकांक संस्करण-पीएआई 2.0 के सम्बंध में जानकारी दी गई। उन्होंने इस संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि पीएआई को स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े नौ विषयों के आधार पर ग्राम पंचायतों की प्रगति का आकलन और निगरानी करने के लिए लिए विकसित किया गया है। इन विषयों में गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल पर्याप्तता, स्वच्छ पर्यावरण, बुनियादी ढांचा, शासन, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।पीएआई 2.0 (पंचायत विकास सूचकांक 2.0) के संबंध में जानकारी देते हुए, विभाग से सम्बंधित इंडिकेटर की जानकारी जनपद स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । 31 जुलाई 2025 तक समस्त 480 ग्राम पंचायत का शत प्रतिशत डेटा पीएआई पोर्टल में अपलोड कराया जाना है। समस्त सीईओ जनपद पंचायत को ग्राम पंचायत सचिवों को सूचकांक के डेटा संग्रहण व एंट्री का कार्य निर्धारित समय में करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment