---Advertisement---

कालिदास महाविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अभाविप ने हेल्पडेस्क लगाकर कर रहे सहायता

Follow Us

कालिदास महाविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अभाविप ने हेल्पडेस्क  लगाकर कर रहे सहायता

सहायता पाकर नवप्रवेशी विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी, जताया अभाविप का आभार

IMG 20250708 WA02221
सूरजपुर/प्रतापपुर:— अभाविप प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा कालिदास महाविद्यालय में बीए बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश से संबंधित दस्तावेजों को सही क्रम में रखकर जमाने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों के इस समस्या का समाधान करने के लिए विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी सहायता केंद्र महाविद्यालय में लगाया, विद्यार्थी परिषद् नव प्रवेशित छात्रों के सहायता के लिए प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में विद्यार्थी सहायता केंद्र (help desk) लगाती है। अभाविप प्रतापपुर के नगरमंत्री रिंकु नाविक ने बताया कि जब नवप्रवेशित छात्रों के लिए महाविद्यालय का जब से प्रथम सूची जारी हुआ तब से ही अभाविप के कार्यकर्ता प्रतिदिन महाविद्यालय परिसर में छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न जिसके सहयोग के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद कर रहे है।
जिसमें प्रमुख रूप से कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव, विभाग छात्रा प्रमुख रेशमी सिंह, नगरमंत्री रिंकु नाविक, बरत लाल, राज यादव, पीयूष मित्तल, नारायण, देवेश, नरेन्द्र, खुशबू, मीना सिंह, बिंदेश्वरी, सत्या, प्रमिला आदि कार्यकर्ता सामिल थे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment