---Advertisement---

युवा रत्न सम्मान योजना के लिए आवेदन आमंत्रित, उभरते प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

Follow Us

राज्य सरकार द्वारा युवाओं की उपलब्धियों को मिलेगा उचित मंच और पहचान

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा कल्याण के लिए विभिन्न क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिये सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से ’’युवा रत्न सम्मान’’ योजना इस वर्ष 2025-26 से लागू की गई है। इस योजनातर्गत व्यक्तियों, संगठनों के योगदान को प्रोत्साहित करने मान्यता देने एवं प्रतिष्ठा मंडित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों संगठनों को युवा रत्न सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना में विभिन्न क्षेत्र जैसे- असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य (पुरस्कार राशि 2 लाख 50 हजार रूपये एवं 05 लाख रूपये) 01 युवा तथा 01 स्वैच्छिक संगठन, सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा खेल पर्यावरण क्षेत्र, युवा रत्न सम्मान (महिला एवं बाल विकास) युवा रत्न सम्मान (मिडिया) युवा रत्न सम्मान (स्वास्थ्य) युवा रत्न सम्मान (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) युवा रत्न सम्मान (दिव्यांजन) युवा रत्न सम्मान (कला एवं संगीत) युवा रत्न सम्मान (लोककला) में सम्मान दिया जायेगा। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में 01 युवा को 01 लाख रूपये पुरस्कार राशि के साथ पदक, एक प्रमाण पत्र, एक शॉल प्रदान की जायेगी।

युवा रत्न सम्मान (महिला बाल विकास) के पुरस्कार में केवल महिलाओं, बालिकाओं को ही प्रदान की जायेगी। एक श्रेणी का युवा रत्न सम्मान किसी व्यक्ति संगठन, संस्था को एक से अधिक बार नहीं दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी तथा आयु 15 से 29 वर्ष (जिस वित्तीय वर्ष के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाना है. उसके 01 अप्रैल को उसकी आयु 15 वर्ष पूर्ण तथा 31 मार्च में आयु 29 वर्ष से कम होना चाहिए) इसके बीच होना चाहिए।

Related News

Leave a Comment