---Advertisement---

अगस्त तक रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक करना अनिवार्य: शासन का निर्देश

Follow Us

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगार पंजीयन ऑनलाइन वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in अथवा प्ले स्टोर छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प लॉंच किया गया हैं। इस मोबाइल एप्प की मदद से घर बैठे कहीं से भी आवेदक रोजगार सहायता के लिए नया पंजीयन एवं नवीनीकरण की सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही शासकीय, अर्धशासकीय विभागों की रिक्तयां, विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैम्प की अद्यतन जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराई जाती है। यह रोजगार पंजीयन ऑनलाईन वेबसाईट एवं छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प के माध्यम से अथवा जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस मे समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर करवाया जा सकता है।

वर्तमान मे जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन हेतु आधार कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य है। अतः वर्ष 2024 के पूर्व रोजगार कार्यालय सूरजपुर मे पंजीकृत आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे रोजगार कार्यालय मे समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अगस्त माह तक अपने रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंग करवाना सुनिश्चित करें।

Related News

Leave a Comment