---Advertisement---

ऑपरेशन तलाश: गुम इंसानों की दस्तयाबी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरजपुर पुलिसकर्मी सम्मानित

Follow Us

DIG व SSP सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को किया पुरस्कृत

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने ऑपरेशन तलाश में गुम हुए महिला एवं पुरूषों को दस्तयाब करने बड़ी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए 119 लोगों को दस्तयाब करने में सफल रही है। दस्तयाबी के इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 01/06/2025 से 30/06/2025 तक ”ऑपरेशन तलाश“ चलाया गया। अभियान के पूर्व एवं अभियान के दौरान कुल 381 गुम इंसान दर्ज किए गए थे।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने अभियान के दौरान सफलता के लिए नोडल अधिकारी की चयन, टीमों को दस्तयाबी के लिए प्रोत्साहित कर लगाना एवं नई तकनीकी साधनों के बेहतर उपयोग एवं पूरी क्षमता के दस्तयाबी करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान गुम हुए प्रत्येक व्यक्तियों के घर पर जाकर उनके परिजनों से संपर्क करते हुए हर एक प्रकरण की समीक्षा करने के उपरांत रणनीति बनाकर टीम का गठन कर ऐसे संभावित स्थान पर रवाना किया गया, जहां गुम व्यक्ति के मिलने की संभावना थी। अभियान में रेंज के सूरजपुर पुलिस गुम इंसान दस्तयाबी के प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहा। ऑपरेशन तलाश के तहत थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा 31, थाना चंदौरा 02, थाना भटगांव 19, थाना ओड़गी 05, थाना प्रतापपुर 10, थाना रामानुजनगर 22, थाना विश्रामपुर 13, थाना झिलमिली 05, थाना प्रेमनगर 03, थाना जयनगर 06, थाना चांदनी 03 (103 महिला एवं 16 पुरूष) कुल 119 गुमशुदा व्यक्ति को दिल्ली, गोवा, बिहार, अन्य जिलों सहित जिले के थाना क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर दस्तयाब किया गया है। सभी गुम इंसानों को सकुशल उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। इस अभियान में पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और परिजनों से मिली जानकारी का बेहतर उपयोग किया है।

ऑपरेशन तलाश: गुम इंसानों की दस्तयाबी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरजपुर पुलिसकर्मी सम्मानित

तलाश अभियान के दौरान थाना विश्रामपुर क्षेत्र की एक गुम महिला को दिल्ली के जाफराबाद में होने की जानकारी हाथ लगने पर पुलिस टीम दिल्ली जाकर काफी पतासाजी व खोजबीन और सूझबूझ का इस्तेमाल कर महिला को दस्तयाब करने में सफल रही, गुम महिला के 2 छोटे बच्चे है जिन्होंने अपनी मॉ को वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे। अभियान के दौरान मुम्बई गए गुमशुदा व्यक्ति को काउंसलिंग कर उसे बुलाया गया, पुलिस टीम के द्वारा गुम इंसान से दोस्त के माध्यम से सम्पर्क कर गुमशुदा व्यक्ति की काउंसलिंग कर उसे मुम्बई से बुलाया गया और सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया। एक महिला इंस्ट्राग्राम के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ दोस्ती होने उससे मिलने चली गई थी, एक महिला एक व्यक्ति के बहकावे में आकर विवाह करने सहित एक महिला परिजनों के डाट फटकार से नाराज होकर दिगर प्रदेश चली गई थी। सूरजपुर पुलिस ने इन सभी गुम इंसानों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर दस्तयाब किया है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व जवान हुए सम्मानित।

गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए चलाए गए ऑपरेशन तलाश के प्रभावी क्रियान्वयन, गठित टीम द्वारा दस्तयाबी करने, दस्तयाबी संवेदनशीलता से करने, संचार माध्यमों के जरिये बेहतर समन्वय बनाकर उत्कृष्ट कार्य पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने निरीक्षक जावेद मियांदाद, एएसआई राकेश यादव, मनोज द्धिवेदी, राजकिशोर खलखो, क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर केरकेट्टा, करन नेताम, कृष्णकांत पाण्डेय, हीरालाल बखला, नवीन सिंह, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा, प्रधान आरक्षक पवन कुमार, अनिल कुजूर, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक युवराज यादव व रोशन तिर्की को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

Leave a Comment