---Advertisement---

आईटीआई प्रतापपुर में छात्रों से अभद्रता का मामला गरमाया, एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Follow Us

छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में छात्र संगठन ने जताया आक्रोश

प्रतापपुर, सूरजपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) प्रतापपुर में छात्रों के साथ कथित रूप से हुई अभद्रता और प्राचार्य द्वारा धमकी देने के वायरल वीडियो के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आज अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा और दो दिन के भीतर कार्रवाई की मांग की है।

एनएसयूआई जिला सचिव दिलशाद अंसारी उर्फ ‘गोल्डी’ के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर प्राचार्य के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ज्ञापन में बताया गया कि प्राचार्य द्वारा आदिवासी छात्र-छात्राओं को अपशब्द कहे गए और उन्हें जबरन संस्थान से बाहर निकालने की कोशिश की गई। यह व्यवहार न केवल निंदनीय है, बल्कि संविधान और शिक्षा के मूल्यों के भी खिलाफ है।

एनएसयूआई ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर दोषी प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रतापपुर में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। संगठन ने इसे छात्रहित से जुड़ा गंभीर मामला बताया है और प्रशासन को आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी लेने को कहा है।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने में जिला सचिव दिलशाद अंसारी (गोल्डी) के साथ देवेंद्र पैकरा, आशी यादव, दिव्या यादव, अंजली सिंह, राजीव रवी, सुरेखा, सुषमा, साक्षी, राजू पैकरा, रितु नायक, मनीष धुर्वे, अनीता, सरस्वती, अनिला, रीता पोया, हरिकेश, संगीता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एनएसयूआई ने प्रशासन से छात्रों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषी के विरुद्ध शीघ्र दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

PDFज्ञापन

Leave a Comment