भक्तों ने जलाभिषेक कर मांगी मंगल कामना, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
सूरजपुर, 11 जुलाई 2025। आज से श्रावण मास (सावन) की शुरुआत हो गई है। श्रावण मास को भगवान शिव की आराधना का विशेष माह माना जाता है, और इसकी शुरुआत के साथ ही पूरे जिले के शिव मंदिरों में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है।
सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, विशेषकर शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिलाएं और युवतियाँ व्रत रखकर मंदिरों में पूजा करती नजर आईं। वहीं, “ॐ नमः शिवाय” और “बोल बम” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
🛕 शिवालयों में विशेष तैयारियाँ
सूरजपुर सहित जिले के प्रमुख शिव मंदिरों — महादेव घाट, बेलगाँव शिवालय, दर्रीपारा शिव मंदिर — को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल और दर्शन व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
🚩 कांवर यात्रा का आगाज़
श्रावण मास के साथ ही कांवर यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है। श्रद्धालु समीपवर्ती जल स्रोतों से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर अर्पित कर रहे हैं। बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते कांवरियों के जत्थे धार्मिक जोश से लबरेज़ नजर आए।
🌿 सावन सोमवार का विशेष महत्व
श्रावण मास में हर सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है। यह दिन शिव उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। महिलाओं ने सोमवार व्रत का संकल्प लिया है और यह व्रत पूरे सावन भर रखा जाएगा।
🗓️ सावन की प्रमुख तिथियाँ:
14 जुलाई: पहला सावन सोमवार
18 जुलाई: हरियाली तीज
27 जुलाई: नाग पंचमी
10 अगस्त: रक्षाबंधन (श्रावण पूर्णिमा)
🙏 प्रशासन की अपील
प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से शांति और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई है। सावन के इस पावन महीने में लोग अपने घरों और आसपास स्वच्छता रखें और मंदिरों में भीड़ में अनुशासन बनाए रखें।
सावन का यह पवित्र महीना सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और सद्भावना लाए – ऐसी कामना के साथ ‘जनपुकार CG’ की ओर से सभी श्रद्धालुओं को सावन मास की शुभकामनाएं। 🕉️