---Advertisement---

बिश्रामपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजित, नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ स्वागत

Follow Us

सूरजपुर/बिश्रामपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर में शुक्रवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें उपहार व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर अनेक शिक्षाविद्, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं पालकजन मौजूद थे।

बिश्रामपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजित, नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ स्वागत

छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज को दिशा देती है। उन्होंने बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षकों से कहा कि वे उन्हें आधुनिक युग के अनुसार तैयार करें।

बिश्रामपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजित, नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ स्वागत

वृक्षारोपण कर दी हरियाली की सौगात

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। “वृक्ष लगाएं, जीवन बचाएं” के संदेश के साथ शिक्षक, छात्राएं व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर पौधरोपण किया। इस दौरान श्रृष्टि इको क्लब व नेशनल ग्रीन कोर की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर लेकर जागरूकता रैली भी निकाली।

बिश्रामपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजित, नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ स्वागत

उपहार एवं सम्मान

प्रवेश उत्सव के अंतर्गत नवप्रवेशी छात्राओं को स्कूल किट, पुस्तकें, मिठाई और उपहार दिए गए। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और उल्लास की झलक स्पष्ट नजर आई।

बिश्रामपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव आयोजित, नवप्रवेशी छात्राओं का हुआ स्वागत

आयोजन में उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, शशिकांत गर्ग, जनपद सदस्य मनमत दादा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव, शिवनंदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, श्रीमती श्यामा पाण्डेय, श्रीमति मोहिनी झा, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, पार्षद रवि शंकर बउआ, अमरेश प्रसाद, सूरज सेठी, दीनानाथ यादव, संत सिंह, सितीकांत सवाई, मनी बग्गा, एवं विद्यालय के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, राजवंत सिंह, रतिपाल मिश्रा एवं गौरी शंकर पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment