गांव-गांव में डिजिटल सेवा पहुंचाकर रचा इतिहास, मेहनत और समर्पण का मिला बड़ा सम्मान
रायपुर/सूरजपुर। डिजिटल समावेशन के 16 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रायपुर सर्किट हाउस में आयोजित सीएससी दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले CSC संचालकों को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में सूरजपुर जिले का दबदबा साफ नजर आया
डीजी-पे माइक्रो एटीएम (Digipay-MATM) सेवा में श्रीमती प्रतिमा साहू को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
CRGB बैंकिंग तथा अटल सेवा केंद्र सेवाओं में श्री युवत कुमार को पहला स्थान मिला।
डिजिटल सेवा पोर्टल व बैंकिंग सेवा में श्री पवन बर्मन को भी राज्य में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी मंच पर माननीय उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने इन सभी को व्यक्तिगत रूप से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री एन.डी. तिवारी भी उपस्थित रहे और जिले के इस गौरवशाली पल पर प्रसन्नता व्यक्त की।
🎙️ बाइट – श्री एन.डी. तिवारी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, CSC – सूरजपुर
“CSC प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूरजपुर जिले के वीएलई लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। डिजिटल सेवा, बैंकिंग और माइक्रो एटीएम के क्षेत्र में हमारे जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
श्रीमती प्रतिमा साहू जी को डीजी-पे माइक्रो एटीएम सेवा में प्रथम स्थान, श्री युवत कुमार जी को CRGB बैंकिंग सेवाओं में और श्री पवन बर्मन जी को डिजिटल सेवा पोर्टल और बैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि हमारे जिले की टीम व सभी वीएलई की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
हमारा प्रयास रहेगा कि CSC के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक आधारित सेवाएं और अधिक प्रभावी तरीके से पहुँचें। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
प्रतिमा साहू की लगन, सेवा भावना और मेहनत ने यह साबित कर दिया कि छोटे से कस्बे से भी बड़े कीर्तिमान रचे जा सकते हैं।