भैयाथान। विकासखंड भैयाथान अंतर्गत केवरा–डबरीपारा मार्ग पर स्थित गोबरी नदी पर बना लगभग 20 वर्ष पुराना पुल बीते दिनों भारी बारिश और तेज बहाव के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है।
इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से करीब 10–12 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय सूरजपुर से संपर्क टूट गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों, शासकीय कर्मचारियों और दैनिक आवाजाही करने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
⛔ 10 से 15 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही
मार्ग बंद होने के कारण लोगों को 10 से 15 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर शिवप्रसादनगर – नवापारा होकर मुख्यालय आना पड़ रहा है, जो न केवल समय और पैसे की बर्बादी है, बल्कि आपात स्थिति में खतरे का कारण भी बन सकता है।
📝 ज्ञापन सौंप कर रपटा पुल निर्माण की मांग
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भैयाथान के उपाध्यक्ष सौरभ साहू ने आज कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए गोबरी नदी पर शीघ्र “रपटा पुल” निर्माण की मांग की, ताकि ग्रामीणों का आवागमन पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में नदी का जल प्रवाह कम है, ऐसे में त्वरित कार्यवाही कर यदि रपटा पुल निर्माण करा दिया जाए तो लोगों को राहत मिल सकती है।
🚨 प्रशासन से त्वरित पहल की मांग
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है।