राजेन्द्र पासवान
सूरजपुर ।। 07-अगस्त -2024 ।। प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे नवाचार से शिक्षा के प्रति लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है ।
इसी क्रम में शा. उ. मा. विद्यालय जयनगर में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिला पंचायत CEO श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के विशिष्ट अतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिला पंचायत CEO ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी पालकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आह्वान किया। वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेघावी छात्र छात्राओं को जिला पंचायत CEO ने प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया। कार्यक्रम में जहां एक ओर स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं विद्यालय के छात्र मयंक राजवाड़े ने योगा का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी द्वारा सभी पालकों को तीन नए कानून की विधिवत जानकारी दी गई ।
संस्था के प्राचार्या श्रीमती कलिस्ता एक्का ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पालकों से संवाद जरूरी है l पालक शिक्षक सम्मेलन का यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।
इस अवसर पर DMC शशिकांत सिंह, ABEO सुनील पोर्ते, SMDC अध्यक्ष शांतनु सिंह, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के प्राचार्य वीरेन्द्र जायसवाल सर, मो.सैफुल्ला , देवशरण सिंह, सेवानिवृत प्राचार्या फिल्मोन केरकेट्टा, CAC संजय मिश्रा, अहिवरन राजवाड़े, विशंभर यादव, विनोद कुमार , SMDC के सभी सदस्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों पालकगण उपस्थित रहे ।