एटक से जुड़ें और मिलकर संघर्ष करें थीम पर कार्यक्रम का हुआ आगाज़
अलग – अलग यूनियन से 50 मजदूरों ने ग्रहण की एटक की सदस्यता
सूरजपुर/ बिश्रामपुर – संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) का कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। बिश्रामपुर क्षेत्र के लगभग 550 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी और कामरेड हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि का. अजय विश्वकर्मा, महासचिव एटक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में का. कन्हैया सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय सचिव का. पंकज गर्ग ने एटक के क्रियाकलापों और संघर्षों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में ठेका मजदूरों के वेतन, एरियर्स, बोनस तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी दिया।
इसी क्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष का. कन्हैया सिंह ने बताया कि एटक के संघर्षों का इतिहास 105 वर्षों का है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में एटक के सिपाहियों ने अपनी शहादत दी है इसलिए सभी कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहें। वहीं एटक के महासचिव का. अजय विश्वकर्मा ने कहा कि “एटक के गौरवशाली इतिहास और संघर्ष पर मजदूरों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एटक से जुड़े सभी मजदूर साथियों को अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम सब साथ मिलकर संघर्ष करेंगे और अपने अधिकार को लेकर रहेंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अलग – अलग यूनियन से 50 लोगों ने एटक की सदस्यता ग्रहण किया जिनमें कुछ बड़े चेहरे भी अपनी सदस्यता ग्रहण करते नजर आए। सदस्यता ग्रहण के दौरान सीटू के कामरेड अरुण सुदेवन अपने 10 साथियों के साथ एटक की सदस्यता किए। वहीं 25 महिलाएं सहित कुल 50 मजदूरों ने एटक की सदस्यता ग्रहण कर ली।
कार्यकर्ता सम्मेलन के इस विशाल आयोजन में मंच का संचालन कामरेड राजेन्द्र प्रसाद एवं कामरेड वी सी जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कामरेड राजेश त्रिपाठी, सजल मित्रा, आर के द्विवेदी, कामदेव सिंह, मुरलीधर शेट्टी, अखय कुमार, सबिन्दर पासवान, मनोज कुमार, रामचंद्र विनोद सिंह, राजेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।