---Advertisement---

PWD परीक्षा में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Follow Us

सूरजपुर। प्रदेश में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुए संगठित नकल कांड के विरोध में एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू ने किया। विरोध प्रदर्शन अग्रसेन चौक सूरजपुर में किया गया, जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

🎧 हाईटेक उपकरणों से नकल करते दो युवतियाँ पकड़ी गईं

आकाश साहू ने बताया कि रविवार को बिलासपुर के परीक्षा केंद्र में हाईटेक उपकरणों के माध्यम से नकल करते हुए दो युवतियाँ पकड़ी गईं, जिनका संबंध मुख्यमंत्री के गृह ज़िले जशपुर से है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की शह पर ही नकल का यह संगठित रैकेट फल-फूल रहा है।

🗣️ 17 परीक्षा केंद्रों में 40 लोगों की संलिप्तता

साहू ने दावा किया कि इस परीक्षा में 17 केंद्रों पर 40 लोगों के सहयोग से संगठित नकल की गई, जो बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। उन्होंने इसे प्रदेश की परीक्षा प्रणाली की पूर्ण विफलता और बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।

📝 निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

एनएसयूआई पदाधिकारियों ने मांग की कि नकल कांड की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

PWD परीक्षा में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

👥 प्रदर्शन में कई कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव जाकेश राजवाड़े, एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजेश साहू, शाहरुख खान, लक्ष्मण राजवाड़े, लिवनेश सिंह, शिवम साहू, रूद्र प्रताप सिंह, उत्तम यादव, संतोष साहू, रेहान, गुलशन राजवाड़े, विनय सोनवानी, विष्णु साहू, नुमान अली, मनोज साहू, वारिश खान, विनय पैकरा, राहुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment