---Advertisement---

अब स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के करेगा कॉल! ISRO की नई तकनीक से बदलेगा मोबाइल का भविष्य

Follow Us

नई दिल्ली | जनपुकार CG न्यूज़

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। अब वह तकनीक लाने जा रहा है जिससे आपका स्मार्टफोन बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज भेज पाएगा। यह तकनीक खासकर उन दूरदराज के इलाकों के लिए है जहाँ मोबाइल टावर नहीं हैं।

🛰️ क्या है यह तकनीक? ISRO ने भारतीय सेना के लिए “SatCom” यानी सैटेलाइट कम्युनिकेशन आधारित मोबाइल सिस्टम विकसित किया है। अब इसे आम जनता के लिए भी लागू करने की तैयारी चल रही है। यह तकनीक मोबाइल नेटवर्क के बजाय सीधे सैटेलाइट से जुड़ती है।

📱 फायदे क्या होंगे?

पहाड़ी और वन क्षेत्रों में भी कॉलिंग सुविधा

नेटवर्क फेल होने पर भी संपर्क संभव

आपदा प्रबंधन में कारगर, जैसे बाढ़, भूकंप के समय

ग्रामीण भारत को डिजिटल इंडिया से जोड़ने की नई शुरुआत

💬 विशेषज्ञों की राय टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले 5 वर्षों में भारत में सैटेलाइट बेस्ड मोबाइल सेवा आम हो जाएगी। इससे टेलीकॉम क्रांति एक नए दौर में प्रवेश करेगी।

🌐 सरकार और प्राइवेट कंपनियां भी सक्रिय Jio और OneWeb जैसी कंपनियां पहले ही सैटेलाइट इंटरनेट पर काम कर रही हैं। अब कॉलिंग भी इसी राह पर है। जल्द ही भारत अपनी खुद की ‘Low Earth Orbit (LEO)’ सैटेलाइट कॉलिंग नेटवर्क बना सकता है।

📌 यह तकनीक ना केवल गांव और जंगल जैसे क्षेत्रों को जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि भारत को दुनिया के अग्रणी तकनीकी राष्ट्रों की कतार में खड़ा करेगी।

Leave a Comment