---Advertisement---

सूरजपुर में चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 61413 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा लाभ

Follow Us

सूरजपु। सूरजपुर वनमण्डल अंतर्गत सांसद सरगुजा श्री चिंतामणी महाराज जी के मुख्य आतिथ्य में वनपरिक्षेत्र रामानुजनगर के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति तारा से जिला स्तरीय चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

प्रबंध संचालक जिला यूनियन सूरजपुर द्वारा स्वागत उद्बोधन में यह जानकारी दी गई कि जिला यूनियन सूरजपुर अंतर्गत वर्ष 2024-25 तेन्दूपत्ता सीजन के दौरान कुल 30 समितियों के 61413 महिला तेन्दूपत्ता संग्राहकों को छत्तीसगढ़ शासन के योजना अनुसार चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया हैं। मुख्य अतिथि श्री चिंतामणी महाराज सांसद सरगुजा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा करना सभी व्यक्तियों का परम कर्तव्य हैं, वनो से हमें स्वच्छ वायु, निस्तार के लिये जलाऊ लकड़ियों की प्राप्ति होती ही है, साथ ही साथ हमें विभिन्न लघुवनोपज व तेन्दूपत्ता से आय भी अर्जित होता हैं, विगत् पाँच वर्षों से तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका वितरण का कार्य बंद था, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया हैं।

उपरोक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चन्द्रभान सिंह अध्यक्ष जिला यूनियन सूरजपुर के द्वारा प्रत्येक तेन्दूपत्ता संग्राहकों को कम से कम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता सीजन के दौरान तोड़ने हेतु अवगत कराया गया ताकि छत्तीसगढ़ शासन की तेन्दूपत्ता से संबंधित सभी योजनाओं का लाभसंग्राहक परिवारों को प्राप्त हो सके। श्री भीमसेन अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, छ.ग.पा.पु.नि. के द्वारा अपने उद्बोधन में जिले के सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम की शुरूआत करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उपरोक्त चरण पादुका वितरण कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला यूनियन सूरजपुर, उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, उपप्रबंध संचालक, जिला यूनियन सूरजपुर, वनपरिक्षेत्राधिकारी-रामानुजनगर, चन्द्रभान सिंह, मुरली सोनी, तिवारी, भीमसेन अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, छ.ग.पा.पु.नि., जनपद पंचायत अध्यक्ष फुलेश सिंह, जिला पंचायत सदस्यगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, वनकर्मी एवं 200 से अधिक संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तेन्दूपत्ता संग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेश गुप्ता, उपवनक्षेत्रपाल एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों / कर्मचारियों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों की सम्माननीय उपस्थिति हेतु रामशरण राम, उपप्रबंध संचालक जिला यूनियन सूरजपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार प्रकट किया गया।

Leave a Comment