---Advertisement---

सूरजपुर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

Follow Us

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सूरजपुर में ईडी का पुतला दहन

सूरजपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल और उनके परिजनों पर ईडी द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में आज कांग्रेसजनों ने सूरजपुर में जमकर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा करते हुए अग्रसेन चौक में ईडी का पुतला दहन किया।

सूरजपुर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

इस मौके पर कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के इशारे पर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। कल ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसजनों ने आक्रोश जताया और इसे भाजपा की राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई बताया।

सूरजपुर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या और तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस अब मैदान में है। विपक्ष के नेताओं के परिवारजनों को टारगेट करना शर्मनाक है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सूरजपुर में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, रमेश दनोदिया, कुसुमलता राजवाड़े, उषा सिंह, इस्माइल खान, संजय डोसी, जफर हैदर, मेंहदी यादव, प्रदीप राजवाड़े, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू सहित कांग्रेस, एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की बदले की भावना वाली कार्रवाई बंद नहीं हुई, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Comment