---Advertisement---

रामानुजनगर: शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सर्प व बिच्छू दंश से बचाव की जानकारी दी गई

Follow Us

रामानुजनगर। शासन के निर्देशानुसार सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम विद्यालयों में चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज माध्यमिक शाला पतरापाली में बच्चों को सांप और बिच्छू के दंश से बचने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाता है और बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जाता है।

रामानुजनगर: शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सर्प व बिच्छू दंश से बचाव की जानकारी दी गई

कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू ने बच्चों को बताया की सांप के काटने पर बचाव के लिए सांप के काटने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं, सांप के काटने के पश्चात प्राथमिक उपचार के तौर पर शांत रहें और प्रभावित हिस्से को कम गति से चलाएं, स्थिर रहें, ज़हर को चूसकर न निकाले, घाव को न काटे, साँप को पकड़ने और फ़साने की कोशिश न करें, सांप के प्रकार और काटने के तरीके के बारे में जानकारी देने की कोशिश करें।

रामानुजनगर: शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सर्प व बिच्छू दंश से बचाव की जानकारी दी गई

उसी तरह बिच्छू के डंक से बचाव के लिए भी डंक मारने पर शांत रहें, स्थिर रहें, डंक वाले हिस्से को पानी से धोये, बिच्छू के डंक से बचने के लिए सावधानी बरतें और घर के आसपास साफ-सफाई रखें, जूते पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांच लें, साथ ही फर्श पर सोने से बचें। विद्यालय के कुछ छात्रों को सर्प और बिच्छू ने काटा जिसकी जानकारी सबके सामने व्यक्त किये।

इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानपाठक बी आर हितकर, महेन्द्र पटेल, कृष्ण कुमार यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल सहित छात्र छात्राये मौजूद थे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment