एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अंतर्गत मंत्री श्रीमती राजवाडे ने किया आम के पौधे का रोपण
सूरजपुर। वनमण्डल सूरजपुर अंतर्गत श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास मंत्री के मुख्य आतिथ्य में वनपरिक्षेत्र सूरजपुर अंतर्गत गायत्री रोपणी नमदगिरी के समीप जिला स्तरीय वन महोत्सव एवं ’’एक पेंड़ माँ के नाम 2.0’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर श्री पंकज कमल द्वारा स्वागत उद्बोधन में यह जानकारी दी गई कि सूरजपुर वनमण्डल अंतर्गत वर्षा ऋतु 2025 में सूरजपुर वनमण्डल अंतर्गत विभागीय, कैम्पा, ग्रीन इंडिया मिशन, ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत 7.00 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। ’’किसान वृक्ष मित्र योजना’’ के तहत् हितग्राहियों के नीजी भूमि पर 2.50 लाख क्लोनल नीलगिरी पौधों का रोपण किया जायेगा, साथ ही मनरेगा योजना के तहत् तैयार किये गये पौधों का निःशुल्क वितरण ग्रामीणों को किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जिला यूनियन सूरजपुर अंतर्गत वर्ष 2024-25 तेंदूपत्ता सीजन के दौरान कुल 30 समितियों के 61413 महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को छ.ग. शासन के योजना अनुसार चरण पादुका का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह द्वारा तेन्दूपत्ता संग्राहक महिलाओं के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरूआत की गई थी, ताकि उन्हे तेन्दूपत्ता संग्रहण के दौरान कंकड़, पत्थर, कांटे उनके पैरों में न चुभें और वे सरलता व सहजता से अधिक से अधिक तेन्दूपत्ता का संग्रहण कर सकें। विगत पाँच वर्षों से तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादूका वितरण का कार्य बंद था, जिसकी शुरूआत वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा पुनः किया गया है। उनके द्वारा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पेंड़ लगाने की अपील की गई, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण प्रदान किया जा सकें। पौधे लगाने के साथ साथ उसके देखरेख पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अंतर्गत उन्होंने आम के पौधे का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए साथ ही यह संकल्प लेना चाहिए कि जब तक यह पेड़ पौधे बड़े नहीं होते, हम उनकी देखभाल भी करें।
प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी द्वारा उनके उद्बोधन में कहा गया किया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाने बहुत जरूरी है। वृक्षारोपण का महत्व केवल पर्यावरण तक ही सीमित नहीं है। यह वन्यजीवों के लिए भी आवश्यक है। पेड़ उनके लिए घर और आश्रय प्रदान करते हैं, और जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं।
प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला पोर्ते द्वारा उनके उद्बोधन ने सभी को अपने-अपने माता के नाम से 01 पेंड़ अवश्यक लगाने की बात कही गई एवं उसकी सुरक्षा एवं देखरेख हेतु वचनबद्ध रहने की अपील भी की गई।
पूर्व गृह मंत्री व वन विकास निगम अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि वृक्षों का रोपण अधिक से अधिक संख्या में करें ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सकें।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम पर 1500 पौधों का वितरण किया गया और स्कूलों में 500 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे भी इस पुनीत कार्य में भाग लें और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणि पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजलाल राजवाडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनमत कुमार बछाड, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री शैलेष कुमार अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू, श्री आशुतोष भगत व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।