---Advertisement---

प्रतापपुर में पंचायत राज पर संकट: सरपंच संघ ने प्रभारी सीईओ डॉ. नृपेन्द्र सिंह को हटाने की उठाई मांग, विवादित कार्य प्रणाली से आक्रोश

Follow Us

प्रतापपुर में पंचायत राज पर संकट: सरपंच संघ ने प्रभारी सीईओ डॉ. नृपेन्द्र सिंह को हटाने की उठाई मांग, विवादित कार्य प्रणाली से आक्रोश

मनमानी, अभद्रता और वित्तीय दबाव का आरोप, कलेक्टर व जिला सीईओ को सौंपा गया ज्ञापन, चेताया—प्रभार नहीं बदला तो होगा आंदोलन

सूरजपुर/प्रतापपुर

जनपद पंचायत प्रतापपुर में पंचायत प्रतिनिधियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। सरपंच संघ ने वर्तमान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह के विरुद्ध कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सीईओ को अलग-अलग ज्ञापन सौंपते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। आरोपों में प्रशासनिक अराजकता, सरपंचों की उपेक्षा, मनमानी, वित्तीय दबाव और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार प्रमुख हैं।
पंचायतों की कार्यप्रणाली पर भारी असर
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि डॉ. नृपेन्द्र सिंह पशुपालन विभाग के अधिकारी हैं और पंचायत व्यवस्था की समुचित जानकारी न होने के कारण ग्राम स्तर की योजनाओं और क्रियान्वयन में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। सरपंचों का आरोप है कि डॉ. सिंह ने पदस्थापन के बाद से आज तक एक भी सरपंच बैठक आयोजित नहीं की है, जिससे शासकीय योजनाओं की जानकारी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है।
15वें वित्त की राशि पर नियंत्रण, भुगतान पर रोक
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पंचायतों द्वारा 15वें वित्त आयोग की राशि से पूर्ण किए गए निर्माण कार्यों के भुगतान में सीईओ अनावश्यक अड़ंगे डाल रहे हैं। वे यह निर्देश देते हैं कि भुगतान से पहले उनकी अनुमति आवश्यक है, जबकि पंचायत राज अधिनियम में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। यहां तक कि ग्राम पंचायत खातों में सीधा प्रतिबंध लगाकर भुगतान रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
सचिवों का मनमाना स्थानांतरण, पक्षपात का आरोप
सरपंच संघ ने यह भी बताया कि पंचायत सचिवों के स्थानांतरण में भारी मनमानी की गई है। कुछ सचिवों को चुनाव से पूर्व ही हटा दिया गया और अब पुनः स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं, डॉ. सिंह ने अपने पसंदीदा सचिवों को तीन-तीन पंचायतों का प्रभार सौंपकर पंचायत संचालन को असंतुलित कर दिया है।
कर्मचारियों से गाली-गलौज, आचरण पर गंभीर सवाल
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्रभारी सीईओ बैठकों में कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उनके इस आचरण से जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों में भय व असहजता का वातावरण बन गया है।
श्री जयगोविन्द गुप्ता को प्रभार देने की मांग
ज्ञापन में यह प्रमुख मांग रखी गई है कि शासन से नियुक्त अधिकारी श्री जयगोविन्द गुप्ता को शीघ्र प्रतापपुर जनपद का कार्यभार सौंपा जाए, ताकि पंचायत व्यवस्था सामान्य हो सके और ग्राम विकास की रफ्तार को पुनः गति मिल सके।
प्रभार नहीं बदला तो होगा आंदोलन
सरपंच संघ ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समयसीमा में डॉ. नृपेन्द्र सिंह को हटाकर नया सीईओ नहीं नियुक्त किया गया, तो जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरने को विवश होंगे और आंदोलन छेड़ा जाएगा।
पंचायतों पर पशु चिकित्सक का राज: प्रतापपुर जनपद में सीईओ पद पर पदस्थ किया गया पशुधन विभाग का अधिकारी 
न पंचायत राज अधिनियम की समझ, न व्यवहार में मर्यादा, सरपंचों ने कलेक्टर और जिला सीईओ को सौंपा ज्ञापन, हटाने की उठी मांग

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment