---Advertisement---

खेल-खेल में बच्चों को बोलना, पढ़ना और लिखना सिखाएं, बच्चों का करें सर्वांगीण विकास, बच्चों की शिक्षा व पोषण हो प्राथमिकता

Follow Us

महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आंगनबाड़ी समय सारणी के अनरूप अपने निर्धारित समय पर खुले व हो बंदः कलेक्टर श्री व्यास*

खेल-खेल में बच्चों को बोलना, पढ़ना और लिखना सिखाएं, बच्चों का करें सर्वांगीण विकास, बच्चों की शिक्षा व पोषण हो प्राथमिकता

आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में बरती जाए पारदर्शिता, नियमों की न हो अनदेखी

सूरजपुर ।। 08 अगस्त 2024 ।। खेल-खेल में बच्चों को बोलना, पढ़ना और लिखना सिखाएं, बच्चों का करें सर्वांगीण विकास कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने यह बात आज महिला एवं बाल विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने उपस्थित जनों को आंगनबाड़ी की अवधारणा से अवगत कराया और स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों की शिक्षा व पोषण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आंगनबाड़ी ग्रामीण शिशु एवं मातृ देखभाल केंद्र है, जिसमें आंगनबाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में पूरक पोषण, गैर-औपचारिक प्री-स्कूल शिक्षा, विकास निगरानी, टीकाकरण निगरानी, स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा कक्षाएं शामिल हैं, इन बिन्दुओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना विभाग का उद्देश्य होना चाहिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू, महिला संरक्षण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर व अन्य संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।

IMG 20240808 WA0072

आंगनबाड़ी की नियमित मॉनीटरिंग के लिये उपस्थित उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये इसके साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केन्द्र से जीयो टैग वाली फोटो विभागीय ग्रुप में शेयर करने की बात कही ताकि आंगनबाडी के संचालन के संबंध मे वास्तविक वस्तुस्थिति का संज्ञान लिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सुपरवाईजरों को कड़े निर्देश दिये कि आंगनबाडी समय सारणी के अनरूप अपने निर्धारित समय प्रातः 09 बजे खुले व 3ः30 बंद हो। उन्होंने केन्द्र मे अनिवार्य रूप से निरीक्षण पंजी मेंटंेन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही आंगनबाडी संचालन व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए उन्होंने समय-समय पर अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करने की बात भी कही।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की परियोजना वार जानकारी ली और भर्ती प्रक्रिया समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए और भर्ती प्रकिया पूर्ण न होने पर कार्यवाही करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए।

बैठक में महतारी वंदन योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें ऐसी माताएं जिनकी बेटी है और उनकी उम्र 10 वर्ष से कम है उन्हें सुकन्या समृद्धि से जोडने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करने की बात उपस्थित संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखी गई ताकि उनके परिवार की आर्थिक संबलता बढ़े।

बैठक में प्री स्कूल शिक्षा की जानकारी, आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य की जानकारी, आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने, बच्चों में वृद्धि मापन, मोबाईल वेरीफिकेशन, आधार सत्यापन, आगनबाड़ी कार्यकर्ता पंजीयन, कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पंजीयन, कुपोषण, इमेज कैप्चर, 06 माह 03 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवति महिलाओं को टेकहोम राशन, 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम से संबंधित महिला स्व सहायता समूह को किये जाने वाले भुगतान की अद्यतन जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गई।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment