---Advertisement---

पूर्व छात्र उजाला ठाकुर अब अपने ही स्कूल में बने सांसद प्रतिनिधि

Follow Us

सूरजपुर/ भैयाथान। जीवन के सफर में कुछ मोड़ ऐसे आते हैं जब अतीत वर्तमान से जुड़ता है और एक नई प्रेरणा देता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब उजाला प्रसाद ठाकुर, जो कभी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गंगोटी के छात्र हुआ करते थे, आज उसी विद्यालय में सांसद प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद उजाला ठाकुर ने कहा कि उनके लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि उन्होंने जिस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की, आज उसी संस्थान के शैक्षणिक व विकास कार्यों के लिए उन्हें ये दायित्व मिला है। वे विद्यालय के उन्नयन और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार प्रयासरत रहेंगे।

यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय सांसद चिन्तामणि महाराज द्वारा की गई है, जिन्होंने सूरजपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में प्रतिनिधियों की नियुक्ति सूची जारी की है। उजाला ठाकुर को उनकी सक्रियता और समाजसेवा के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विद्यालय परिवार एवं स्थानीय नागरिकों ने उजाला ठाकुर को बधाई दी और आशा जताई कि विद्यालय के विकास में अब और तेजी आएगी ।

पूर्व छात्र उजाला ठाकुर अब अपने ही स्कूल में बने सांसद प्रतिनिधि

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment