सूरजपुर कलेक्टर ने छात्रावासों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सुधार के निर्देश
सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज जिले के प्रेमनगर एवं रामानुजनगर विकासखंड का दौरा कर विभिन्न छात्रावासों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र एवं टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की स्थिति और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास देवनगर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भुवनेश्वरपुर, कन्या आश्रम शिवपुर, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजनगर, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजनगर, बालक आश्रम गणेशपुर, प्री मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास गणेशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर एवं गणेशपुर, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रेमनगर, और प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सूरजपुर का निरीक्षण किया।
उन्होंने छात्रावासों में भोजन, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं अध्ययन सामग्री की उपलब्धता का जायजा लिया और छात्रावासो में आवश्यक सुधार संबंधी निर्देश दिए। बच्चों से संवाद कर उन्होंने उनकी पढ़ाई और रहन-सहन की जानकारी ली तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाते हुए नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर एवं रामानुजनगर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शिवपुर और त्रिपुरेश्वरपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन केंद्रों में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं और बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं और आम जनता के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चलाया जाए।

















