---Advertisement---

सूरजपुर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 75 मरीजों की हुई जांच

Follow Us

सूरजपुर। जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला चिकित्सालय परिसर में ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने की दृष्टि से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें कुल 75 मरीजों की जांच की गई।

स्वास्थ्य शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमोल पडेंगांवकर (एम.एस., डी.एन.बी.- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) द्वारा 12 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया गया। वहीं, किडनी एवं जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विनय कुमार (एम.बी.बी.एस., एम.डी.-जनरल मेडिसिन, डी.एम.-नेफ्रोलॉजी, ए.आई.आई.एम.एस.) ने 44 मरीजों का परीक्षण कर उनकी स्थिति के अनुसार चिकित्सकीय सलाह दी।

इसके अतिरिक्त दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा 10 मरीजों की तथा अन्य विभिन्न रोगों से पीड़ित 9 मरीजों की भी जांच की गई।

इस स्वास्थ्य शिविर को मरीजों और परिजनों ने अत्यंत लाभकारी बताया और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया तथा इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से किए जाने की आवश्यकता बताई।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment