सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के आदेश के परिपालन में तथा तहसीलदार भैयाथान के निर्देशन में आज तहसील भैयाथान क्षेत्र में खाद्य निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार की उपस्थिति में विभिन्न होटल एवं ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यादव होटल एवं संध्या होटल में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाया गया। कार्रवाई के तहत दोनों होटलों से 2-2 कुल 4 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। यह जप्ती संबंधित होटल संचालकों की उपस्थिति में की गई, तथा सिलेंडर मेसर्स भैयाथान इंडेन गैस वितरक को सुपुर्द किए गए।
जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग अवैध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।