---Advertisement---

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल रायपुर में भाग लेने लघु केन्द्र हर्राटिकरा के फुटबॉल खिलाड़ी हुये रवाना

Follow Us

सूरजपुर ।। 08 अगस्त 2024 ।। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल चयन ट्रायल का आयोजन आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें जिले के ’’खेलो इण्डिया सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस’’ ग्राम हर्राटिकरा के 10 फुटबॉल खिलाडी भाग लेने रवाना हुए। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी आगामी तिथि को त्रिवेंद्रम, केरल में अंतर-एसएआई फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में सतेन्द्र कुमार, पप्पु राजवाडे, प्रवीण कुमार, अंकित राजवाडे, गौरव राजवाडे, लक्की राजवाडे, रौनित कुमार सिंह, सूधी रजक, गौरी राजवाडे एवं गामिनी दास का चयन किया गया है, जिले के चयनित खिलाड़ी फुटबॉल कोच उजित सिंह के नेतृत्व में चयन ट्रायल हेतु रवाना हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास, सहा. जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शरदेन्दु शुक्ल एवं खिलाड़ियो के माता-पिता नें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामना एवं अग्रिम बधाई दी।

 

IMG 20240808 165640

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment