स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
सूरजपुर ।। 08 अगस्त 2024 ।। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज स्वास्थ्य विभाग के मासिक समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जिले में स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक समेत सभी स्टॉफ का समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं सभी चिकित्सालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार अपडेशन, कार्ड ब्लॉकिंग की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक योजना क्रियान्वयन, एएनसी पंजीयन की जानकारी ली।
बैठक में जिले के समस्त पात्र नागरिकों का शत प्रतिशत रूप में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने की बात कही गई। इसके साथ ही गैर संचारी रोग ब्लड प्रेशर, शुगर सिकल सेल इत्यादि की कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत स्क्रीनिंग करने पर फोकस करने के लिए निर्देशित किया गया ।
संस्थागत प्रसव को लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों मे हो रहे प्रसव के आकड़ों पर जानकारी लेते हुए उपलब्ध सुविधाओ का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत करने के लिए विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।