---Advertisement---

कलेक्टर-एसपी की बैठक: सूरजपुर में कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए कड़े निर्देश

Follow Us

सूरजपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की अध्यक्षता में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सूरजपुर, एसडीओपी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की आशंका होने पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, भीड़ नियंत्रण और मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय निगरानी रखें और किसी भी संभावित विवाद या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

सड़क सुरक्षा पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी प्रकार के आंदोलन या प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment