---Advertisement---

सेना भर्ती 2026 के लिए सूरजपुर में युवाओं को मिलेगा निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण

Follow Us

सूरजपुर। सेना भर्ती वर्ष 2026 में 07 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक होना है। आगामी सैन्य भर्ती रैली के लिए सूरजपुर जिले के युवाओं हेतु रैली पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जायेगा। उन्हे 15 अगस्त के पश्चात् सभी विकासखण्डों में सूरजपुर, बिश्रामपुर, भैयाथान, ओड़गी, बिहारपुर, प्रतापपुर, प्रेमनगर एवं रामानुजनगर स्थान में ही शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के तहत अभ्यर्थियों को 1.6 किमी. दौड़, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढ़ा कूदना आदि शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा। प्रशिक्षण मे शामिल होने हेतु अभ्यर्थी अपना शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना पूरा पता के साथ आधार कार्ड तथा अपना मोबाइल नम्बर रोजगार कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर या मो.नं. श्री उदय शंकर मिर्रे 9977333765 एवं श्रीमती सुक्रिता कुर्रे 9826160334 पर व्हाट्सएप कर पंजीयन करा सकते हैं।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment