सूरजपुर/दतिमा मोड़- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी नरेंद्र पुजारी के मार्गदर्शन व चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान व सुगम सफर, यातायात नियमो को लेकर अभियान चलाया गया। तारा पुलिस की तरफ से नशा को रोकने व आमजन को नशीली दवाओं के उपयोग न करने के प्रति रैली में माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी ने बताया कि स्कूली बच्चों के बीच स्लोगन व चित्र बनाओ प्रतियोगिता कराई गई। इसके माध्यम से नशीले पदार्थ से दूर रहने के लिए आह्वान किया गया। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई। जगह-जगह दिवालो में बैनर लगवाए गए। रैली में पुलिस के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल थे। नशा ही सभी प्रकार के अपराधों की जड़ है। युवा यदि अपने जीवन मे कामयाब होना चाहता है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा करने वाला व्यक्ति ही नही, बल्कि उसका पूरा परिवार पतन की ओर बढ़ता चला जाता है। नशा एक ऐसी लत है, जिसे छोड़ना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन नही। उन्होंने आमजन से किसी भी तरह के नशे की गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की।
इसी दौरान यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक
नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित लोगों को यातायात नियमों को लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की छूट न दे।
इस दौरान एएसआई लालचंद कुजूर, व अमर सिंह, मदन भगत, सुनील बैक, कुलवंत सिंह, कमल आर्मो, किशोर यादव सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।