---Advertisement---

पीएम आवास योजना में लापरवाही पर 4 आवास मित्रों की सेवा समाप्त

Follow Us

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों से समन्वय कर आवास निर्माण में कार्य प्रगति लाने, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री उपलब्धता में सहायता के लिए विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत जुर में खुशबू साहू, ग्राम पंचायत बंजा में मंजू पैकरा, ग्राम पंचायत अनरोखा व पोड़ी में अवधेश राजवाड़े, ग्राम पंचायत सावारावां व गोविंदगढ़ में राहुल चौबे का चयन आवास मित्र के पद पर किया गया था, किन्तु इन चारों आवास मित्रों के द्वारा साप्ताहिक जनपद पंचायत के समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने के साथ-साथ ग्राम पंचायत जुर, सावारावां, गोविंदगढ़, अनरोखा, पोड़ी, बंजा के किसी भी आवासों में प्रगति नही देना कार्य करने में कोई रूचि नहीं लेना, आवास पूर्णता की प्रगति कम करना साथ ही नोटिस का जवाब समय पर नहीं देने के कारण जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान विनय कुमार गुप्ता के द्वारा आदेश जारी कर आवास मित्र पद से पृथक किया गया है।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment