सूरजपुर ।। 09- अगस्त-2024 ।। सिद्ध बाबा बोलबम समिति गंगौटी, डबरीपारा, बांसापारा, खुटरापारा, शिवपुर, भवराही समिति का बैठक आज ओंकारेश्वर मंदिर परिसर गंगोटी में रखा गया। दिनांक 18.08.24 दिन रविवार को होने वाली कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा आगामी कावरयात्रा के विषय पर चर्चा किया गया ।जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों के सुझाव से सिद्ध बाबा बोल बम समिति का विस्तार कर प्रमुख सदस्यों जैसे अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव , सहसचिव , कोषाध्यक्ष , संरक्षक , मीडिया , सभी को प्रभार से अवगत कराते हुए अपने अपने जिमेदारियों को पूर्ण करने की अपील भी की गई । साथ ही कावर यात्रा कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा भी की गई । ताकि कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सकें।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन सोमवार के शुभ अवसर पर खुटरापारा श्री गणेश उत्पन्न स्थल से जल लेकर सिद्ध बाबा शिवलिंग व ओंकारेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष इस यात्रा में हजारों के संख्या में श्रद्धालु कावर यात्रा में शामिल होने दूर दूर से आते है। सिद्ध बाबा बोल बम समिति द्वारा कावर यात्रियों हेतु जलपान व भंडारे की उत्तम व्यवस्था की जाती है। भोले बाबा की भक्ति में लीन कावर यात्री झूमते हुऐ शिवलिंग का जलाभिषेक करते है।
बैठक में लिए गए निर्णय
कावड़ यात्रा में आये हुए शिव भक्तों के लिए जलाभिषेक के बाद छत्तीसगढ़ी जगराता का कार्यक्रम भी रखा गया है। छत्तीसगढ़ी जगराता का कार्यक्रम कांवड़ यात्रा पहुंचने के बाद प्रारंभ होगी । कावड़ यात्रियों के लिए टेंट पंडाल की भी व्यवस्था की गई है । कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में चार जगह जलपान की व्यवस्था की गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान पुरी यात्रा की रिकॉर्डिंग के लिए ड्रोन कैमरा का भी व्यवस्था किया गया है।
बैठक समापन पश्चात ओंकारेश्वर मंदिर परिसर हर हर महादेव, बोल बम के नारों जयकारों से गूंज उठा।
Advertisement