प्रेमनगर विधानसभा में विकास की नई सौगात
विधायक भूलन सिंह के नेतृत्व में फिर एक बड़ी उपलब्धि
विकास के पथ पर प्रेमनगर, धन्यवाद विधायक मरावी जी
सूरजपुर। प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत वृंदावन से सलका मार्ग के निर्माण कार्य को राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के सतत प्रयासों का परिणाम है, जिनके द्वारा लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण के लिए पहल की जा रही थी।
इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की कुल लंबाई 7.20 किलोमीटर होगी, जिसे 698.28 लाख रुपये (करीब 6 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपये) की लागत से निर्मित किया जाएगा। शासन की ओर से इस प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे इस मार्ग की बदहाली के चलते आवागमन में भारी परेशानी झेल रहे थे। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और किसानों का खेत तक पहुंचना बेहद कठिन हो जाता था। अब इस स्वीकृति के बाद क्षेत्र में राहत की उम्मीद जगी है।
राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग की ओर से दिनांक 28 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, इस कार्य के लिए प्रशासनिक और वित्तीय प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और आगामी समय में निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ग्रामीणों में इस स्वीकृति की खबर से हर्ष का माहौल है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक जी की सक्रियता के चलते प्रेमनगर विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इससे पहले भी प्रेमनगर क्षेत्र में करोड़ों की लागत से सड़कें, भवन, बिजली-पानी की व्यवस्था आदि कार्य स्वीकृत हो चुके हैं।
राज्य शासन द्वारा जारी पत्र में निर्माण एजेंसियों को गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Pdf..विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से वृंदावन-सलका मार्ग को मिली स्वीकृति