बैकुण्ठपुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में 15 ठगी खातों का पर्दाफाश, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए 8 आरोपी
बैकुण्ठपुर, कोरिया। जिले की सायबर सेल और बैकुण्ठपुर पुलिस ने एक बड़ी सायबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 म्यूल अकाउंट का खुलासा किया है, जिनका उपयोग देशभर से ठगी की रकम हासिल करने में किया जा रहा था। इस गिरोह से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह मामला थाना बैकुण्ठपुर में अपराध क्रमांक 218/2025, धारा 111, 317(2), 317(4), 317(5) BNS के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अनुराग शर्मा पिता अरूण शर्मा, मस्जिद लाइन, थाना चरचा
2. शिवलाल पिता स्व. लक्ष्मण, उरूमदुगा, थाना पटना
3. सूरज कुमार कुर्रे, कोटकताल, थाना पटना
4. दिनेश कुमार पंडो, जामपानी, थाना बैकुण्ठपुर
5. रविशंकर पिता प्रभुराम, तेलईमुड़ा, थाना रामानुजनगर
6. खलेश्वर राजवाड़े, कटगोडी, थाना सोनहत
7. बबलू कुमार कुर्रे, कुदरगड़, थाना ओड़गी
8. दिलीप कुमार कुर्रे, नारायणपुर, थाना रामानुजनगर
मामले का विवरण
दिनांक 24 जून 2025 को सायबर सेल बैकुण्ठपुर को सूचना प्राप्त हुई कि 15 बैंक खाते, जो जिले के विभिन्न बैंकों में स्थित हैं, का उपयोग सायबर ठगी के लेनदेन में किया गया है। खातों की ट्रांजेक्शन रिपोर्ट में यह सामने आया कि ठगी की रकम देश के अलग-अलग राज्यों से इन खातों में जमा हुई है।
जांच में यह भी पता चला कि आरोपी इन खातों को पैसों के लालच में गिरोह को सौंप देते थे, जिसमें एटीएम और पासबुक भी शामिल था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी जानते-बूझते प्रवंचना द्वारा अर्जित धन को छुपाने, प्रयोग करने और व्यय करने में सहयोग कर रहे थे।
सख़्त पुलिस कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने 25 जुलाई 2025 को आरोपी अनुराग शर्मा को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसके पश्चात अन्य सात आरोपियों को भी तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें सभी ने खुद का खाता ठगी के लिए दिए जाने की बात स्वीकार की। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जांच टीम में शामिल अधिकारी
थाना प्रभारी: श्री बिपिन कुमार लकड़ा, उपनिरीक्षक: श्री अलंगो दास, आरक्षक: दिनेश कुमार उईके, राजेश रागड़ा, अनिल खाखा, जगनारायण राजवाड़े, गुलाल राजवाड़े, सुभाष मरकाम, महेन्द्र पुरी, अर्जुन पुलस्त, हरबंश पासवान
पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। कोरिया जिले में यह कार्यवाही सायबर क्राइम के विरुद्ध एक अहम सफलता मानी जा रही है।