शासन की उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कचरों का अंबार :–प्रतापपुर
जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर /पतापपुर:-—जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर में शासन की उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हालात काफी बदहाल इस स्कूल में शुरू से चपरासी पयून का अभाव रहा लेकिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी इस मामले को लेकर नहीं है गंभीर जो एक बड़ा लापरवाही माना जा रहा नतीजा है कि आज तक आखिर कब तक मिलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल को पर्याप्त चपरासी और पियून ताकि अच्छे से परिसर की साफ सफाई हो सके पीयून की अभाव में परिसर की साफ सफाई नहीं हो रही जिससे बच्चे कचरे में बैठने के लिए मजबूरन विवश हैं। दिन प्रतिदिन साफ सफाई ना होने से स्थिति बत से बत्तर होती जा रही ,, और बच्चों के मानसिक स्थिति में गिरावट आ रही कूड़ा करकट लगातार बढने से बच्चों में विभिन्न प्रकार की संक्रमण होने की आशंका मंडरा रही,, मछरो के बढ़ते प्रकोप तथा जहरीले कीड़े स्कूल के अंदर रेगते रहते हैं,, जिससे बार-बार बच्चे बीमार हो रहे यहां सभी अच्छे घरों से बच्चे पढ़ने आते हैं टीचरों के द्वारा कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक रिक्त पद को नहीं भरा गया
प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन का ,शिक्षा विभाग लगा रहा पलीता।।
मोदी सरकार की स्वच्छ भारत मिशन कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय में खुलेआम उड़ रहे धज्जियां अगर शिक्षा का मंदिर ही दूषित और गंदा रहेगा तो फिर बच्चों के दिमाग़ पर क्या असर पड़ेगा शासन प्रशासन को तत्काल इस पर धयान देते हुए तत्काल चार से पाच महिला एवं पुरूष पियुन और चपरासी का इंतजाम करना चाहिए तथा एक गार्ड भी जिससे,, इतने बड़े केंपस का रखरखाव साफ-सफाई अच्छे से हो सके असमाजिक तत्व स्कूल केंपस के अंदर प्रवेश ना कर सकें और कोई भी स्कूल सीमा में असामाजिक गतिविधि से स्कूल पूरी तरह सुरक्षित रहे,,, स्कूल केंपस खुला रहने की स्थिति में गार्ड ना होने से असमाजिक तत्व नशाखोरी शराब खोरी का अड्डा बना दिए है शाम ढलते ही शराबियों का जाम छलकने लगता है जिससे लगातार बड़े अनहोनी घटना होने की आशंका बना रहता है।।